फिट इंडिया सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें | Fit India Certificate Download

फिट इंडिया सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें | Fit India Certificate Download

फिट इंडिया सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें
Fit India Certificate Download


फिट इंडिया अभियान (Fit India) भारत में एक देशव्यापी आंदोलन है| यह भारत लोगों को स्वस्थ रहने के, और शारीरिक गतिविधियों और अपने दैनिक जीवन में खेल को शामिल करके फिट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता है | यह भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा 29 अगस्त 2019 राष्ट्रीय खेल दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में शुरू किया गया था इस दौरान उन्होंने देश के लोगों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया था|

निपुण भारत मिशन क्या है? |  Nipun Bharat Mission In Hindi

मोदी सरकार का बड़ा फैसला ! मुगल गार्डन का नाम बदला गया, 31 जनवरी से सभी के लिए खुल जाएगा

इस बारे मै सभी विद्यालय के लिये फिट इंडिया रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |  रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिट इंडिया सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें इस बारे मै नीचे दिये स्टेप को follow करके अपने विद्यालय का फिट इंडिया सर्टिफिकेट (fit India certificate) प्राप्त कर सकते हो|

FIT INDIA MOVMENT के तहत रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन कैसे करें ?

FIT INDIA MOVMENT रजिस्ट्रेशन 

सबसे पहले नीचे दिए इस लिंक को क्लिक करें और अपने विद्यालय के नाम एवं अन्य जरूरी जानकारी भरें और सबसे नीचे जा कर समिट करें।

FIT INDIA MOVMENT Register Link

https://fitindia.gov.in/register   

इस लिंक के माध्यम से प्रथम स्टेज यानी कि विद्यालय को रेजिस्टर कर पाएँगे । 

जिससे कि आपको एक युजर आई डी और पासवर्ड जो आपके द्वारा क्रिएट हो जायेगा ।

इसके बाद 

सरे चरण में  

फिट इंडिया सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें | fit india certificate download

  • इस नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। 
  • https://fitindia.gov.in/fit-india-school-certification  
  • इस लिंक के माध्यम से आप सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे।  
  • इस लिंक को खोलते ही अगर आपका आई डी पासवर्ड ऑनलाइन सेव हो गया हैं तो आप का विद्यालय के नाम दिखाने लगेगा, अगर ऑनलाइन सेव नही हैं तो आप लॉगिन को क्लिक कर के आईडी पासवर्ड देते हुए आगे बढ़े।
  • इसमे  फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेशन के ऑप्शन को चुने और उसमें सारी जानकारी भरें,
  • जहाँ ट्रेंड फिजिकल टीचर की संख्या और नाम का ऑप्शन आएगा, वहाँ अगर आपके विद्यालय में फिजिकल टीचर नही हैं तो किसी भी टीचर जो योग और खेल कूद में दिलचस्पी रखते हैं उनका नाम दे दीजियेगा । 
  • फिर आगे दूसरी मुश्किल ऑप्शन खेल मैदान की फ़ोटो अपलोड की आयेगी, जिसमे 2 MB से कम साइज यानी कि  KB साइज में  फ़ोटो को कन्वर्ट कर के अपलोड कर सकते हैं । 
  • इसके लिए गूगल का सहारा ले सकते हैं । अगर इन मामलों में ज्यादा परेशानी हैं तो ,कम  मेगापिक्सल कैमरा फ़ोन से यानी 5 या 8 मेगापिक्सेल कैमरा फ़ोन से फ़ोटो खींच कर अपने ग्राउंड का फोटो उपलोड करियेगा। 
  • अंत मे कैप्चा को सही भरने के बाद सबमिट कर दीजियेगा । 
  • अगर  सही रहा तो सर्टिफिकेट डाउनलोड की ऑप्शन सबसे नीचे ग्रीन कलर में दिखाई देगी । वहासे आप fit india certificate download कर सकते हो|

इसि तरह से आप का विद्यालय फिट इंडिया में रजिस्टर्ड हो गया रहेगा ।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला ! मुगल गार्डन का नाम बदला गया, 31 जनवरी से सभी के लिए खुल जाएगा


>>  निपुण भारत मिशन क्या है? |  Nipun Bharat Mission In Hindi

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post